गुडलक कोचिंग सेंटर, उजियार बहेरा के विद्यार्थियों ने इंटर में लाया अच्छा अंक
![]() |
GL Memorial Academy |
गुडलक कोचिंग सेंटर, उजियार बहेरा के विद्यार्थियों ने इस बार इंटर की परीक्षा में किए अच्छे प्रदर्शन कर आर्ट्स के 16 विद्यार्थियों में 11 विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन से पास किया है। वही साइंस में 8 विद्यार्थियों में 6 विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन से पास किया ।
![]() |
GL Memorial Academy |
विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता को कोचिंग सेंटर के प्रांगण में कोचिंग के निदेशक अरविंद कुमार प्रभात, केवाईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मो0 शारिक ,कैंसर, एवं भाजपा के प्रखंड महामंत्री केशव सिंह ने बुके, माला एवं अंग वस्त्र देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
![]() |
GL Memorial Academy |
मौके पर जीएल मेमोरियल अकादमी उजियार बहेरा के प्रिंसिपल आशुतोष कुमार पाण्डेय,राम लेखा सर, रीणा मिस, पूजा मिस, केशव सिंह, राजीव कुमार, सुमित कुमार के साथ प्राथमिक विद्यालय उजियार बहेरा के शिक्षका कुमारी इन्दु भी मौजूद थे।
![]() |
GL Memorial Academy |
सभी को आगे और अच्छे करने का आशिर्वाद दिया और सभी अभिभावकों ने यह कार्यक्रम देख कर बहुत ही खुश हुये और मो शारिक ने कहा के आप सब को आगे पढ़ने में मदद की जरूरत होगी तो मैं आपके साथ खड़े है आप हम से हर मदद ले सकते है।
![]() |
GL Memorial Academy |