Ads Area

PM Kisan: किसानों की बल्ले-बल्ले! मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सभी को होगा फायदा

 PM Kisan eKYC: करोड़ों किसानों को खुशखबरी, बढ़ गई पीएम किसान ई-केवाईसी की लास्ट डेट

PMKISAN

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड 12.53 करोड़ किसानों के लिए राहत भरी खबर है। योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य eKYC अब 22 मई तक पूरी की जा सकती है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च थी। बता दें पीएम किसान की अगली या 11वीं किस्त 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में गिर सकती है,  PM  किसान योजना के लाभार्थियों को अगली किस्त यानी 11वीं किस्त का पैसा (11th Installment Money) आपको तभी मिलेगा जब आप e-KYC पूरा कर लेंगे. सरकार ने e-KYC करवाने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है.


प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जो भी पंजीकृत किसान है उने उने सुचित किया जाता है की वह अपना आधार केवाईसी दिनांक 31/03/2022 तक फ्लैश होता था, इसे अब हटा लिया है। पोर्टल पर नई डेडलाइन अब 22 मई 2022 हो गई है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत e-kyc अनिवर्य हो गया है तथा उनका 2000 का राशि रोक दिया जाएगा l बॉयोमीट्रिक परमानविकरण करने के लिए अपने नाजदीकी सीएससी सेंटर से संपर्क करें l

                                   इसके अलावा घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर के मदद से एक कर सकते हैं पुरा प्रक्रिया जाने के लिए स्टेप वाइज स्टेप निचे चर्चा किया हूं l





Pmkisan Kyc full process 

step 1. पीएम किसान का ई केवाईसी करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान का आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा l

step 2.उसके बाद आपको farmer corner का विकल्प दिखलाई देगा l

step 3. farmer corner मे सबसे ऊपर में E KYC लिखा हुआ नजर पड़ेगा उसके बाद E-Kyc पर क्लिक करेंगे l

step 4. एक क्लिक करें करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आधार नंबर कैप्चा बॉक्स में कैप्चा फील करना होगा उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करेंगे l

step 5. उसके बाद एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमें आधार नंबर से रजिस्टर मोबाइल नंबर दरज करना होगा और उसके बाद Get OTP पर क्लिक करें l

step 6. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी जाएगा और ओटीपी को बॉक्स में दरज करे और Submit for Auth पर क्लिक करें l

step 6. अगर अपने हैं पूरी प्रकृति ठीक तारिका से किया होगा तो E-Kyc पूर्ण हो जाएगी l 



कब आएगी 11वीं किस्त

इस योजना के तहत हर वित्त वर्ष में मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है। इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। ऐसे में 11वीं किस्त 1 अप्रैल के बाद आएगी।                                   बहुत हद तक संभव है 2 अप्रैल हिन्दू नववर्ष या 10 अप्रैल रामनवमी के दिन किसानों के खातों में 11वीं किस्त का पैसा पीएम मोदी भेज दें। बता दें पीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था।

lang="und" dir="ltr">https://t.co/WQMXHAFdqe pic.twitter.com/aQK7hxSm62

— Bihar Job Notification (@VipulKumar72) December 31, 2021

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area