*पेंशन पा रहे लाभुकों के लिए अतिआवश्यक सूचना*
1. इंद्रा गांधी बृधा पेंशन
2. इंद्रा गांधी विधवा पेंशन
3. इंद्रा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन
4. मुख्यमंत्री बृधजन पेंशन
5. लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
6. बिहार राज्य दिव्यांग पेंशन
*हर साल लोगो को अपना जीवन प्रमाण करवाना होता है या तो csc center से या फिर प्रखंड कार्यालय से*
बिहार सरकार द्वारा पेंशन पा रहे, सारे लाभुको अगर निम्न योजना के अंतर्गत बिहार सरकार से पेंशन का लाभ पा रहे है, तो जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाण सत्यापन kyc नजदीकी CSC कॉमन सर्विस सेंटर पर जाके करवा लें। नही तो आपको पेंशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
*जितने लाभुक 2020 में जीवन प्रमाण सत्यापन kyc कराए थे उन सबको दुबारा करवाना है। यदि किसी ने पहले जीवनप्रमाण पत्र बनवाया है और 365 दिन पूरा नही हुआ है तो फिर उसका दुबारा सत्यापन नही होगा*।