*माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा आगामी 22 अगस्त को बोधगया परिभ्रमण के अवसर पर ट्रैफिक प्लान।*
■ ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था — सभा स्थल हेतु
● 1. बसों की व्यवस्था
(A) पटना, जहानाबाद, दाउदनगर, अरवल से आने वाली बड़ी बसें
• दो मुहान फ्लायओवर पार करने के बाद टोल प्लाज़ा पर रुकेंगी।
• वहां से बाईं ओर निर्धारित पार्किंग स्थल पर जाएंगी।
• यदि पार्किंग स्थल भरा हुआ है, तो बसों को डोभी की ओर आगे भेजा जाएगा।
(B) नालंदा, नवादा से आने वाली बसें वजीरगंज होते हुए सिटी पब्लिक स्कूल से मेहता पेट्रोल पंप के तरफ जाएगी, जो कि आगे बुनियादगंज पुल होते हुए कंडी नवादा होते हुए बारा गुमटी को पार करते हुए चाकंद मोड से पटना गया डोभी रोड पर निकल जाएंगे।
• जो बसें डोभी–पटना फ्लायओवर से आएंगी, उन्हें दो मुहान फ्लायओवर पार कराकर:
• यदि IIM पार्किंग में जगह उपलब्ध है — वहीं पार्किंग होगी।
• यदि जगह नहीं है — टोल प्लाज़ा पर रोककर यात्रियों को उतारने के बाद बसों को डोभी की ओर भेजा जाएगा।
(C) गया–बोधगया मार्ग से आने वाली बसें
• इन्हें दोमूहान पार कराकर service लेन से main lane पर लाकर टोल प्लाजा भेजा जाएगा । बसे आगे डोभी की और पार्किंग में जायेंगी ।
(D) शेरघाटी, इमामगंज, औरंगाबाद से आने वाली बसें
• बसें डोभी से बोधगया की ओर आ सकेंगी (आम जनता के निजी वाहनों के लिए यह मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा)।
• इन बसों की पार्किंग:
• IHM के पीछे बने पार्किंग स्थल
• IIM पार्किंग नंबर 3
• यदि दोनों भरे हुए हैं, तो आगंतुकों को टोल प्लाज़ा के पास उतारकर बसों को पटना दिशा में आगे भेजा जाएगा।
⸻
● 2. आम जनता के निजी वाहनों की व्यवस्था
• पटना–जहानाबाद दिशा से आने वाले निजी वाहन:
• गुलरिया चौक मोड़ से चेरकी–सेरघाटी मार्ग की ओर डायवर्ट होंगे।
• वहां से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
• पटना–डोभी NH — गुलरिया चौक से डोभी तक — आम जनता के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
⸻
● 3. VVIP एवं वरिष्ठ अधिकारियों की व्यवस्था
(A) पटना से आने वाले VVIP वाहन
• दो मुहान फ्लायओवर चढ़ने से पहले बाईं ओर मोड़ दिए जाएंगे।
• दो मुहान होकर मगध विश्वविद्यालय के नवनिर्मित गेट से प्रवेश करेंगे।
• स्कॉट और पुलिस वाहन नोड-1 की ओर जाएंगे, जहां कन्वेंशन सेंटर और नोड-1 पार्किंग में पार्किंग होगी।
(B) गया दिशा से आने वाले VVIP एवं वरिष्ठ अधिकारी वाहन
• सीधे दो मुहान पर पहुंचेंगे।
• आवश्यकता अनुसार नोड-1 एवं कन्वेंशन सेंटर पार्किंग में भेजा जाएगा।
⸻