Ads Area

जाम की समस्या से निपटने के लिए इमामगंज डीएसपी थाना अध्यक्ष ने की बैठक

 जाम की समस्या से निपटने के लिए इमामगंज डीएसपी थाना अध्यक्ष ने की बैठक


_ईमामगंज रानीगंज बाजार में हर दिन सड़क जाम से लोग रहते हैं परेशान, स्धिती तब ज्यादा गंभीर होती है जब एम्बुलेंस किसी मरीज को लेकर जाती रहती है और उसे जाम का सामना करना पड़ता है, कभी कभी तो स्थानीय पुलिस भी किसी अपराधी या बदमाश को गुप्त सूचना पर पकड़ने जाती है और ई-रिक्शा व ऑटो को मुख्य मार्ग पर लगाने व सवारी बैठाने के कारण जाम में फंस जाती है और अपराधी को फरार होने का समय मिल जाता है। इसके अलावा हमेशा वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के वाहन भी सड़क जाम में फंस जाती है।_

          _इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए डीएसपी अमित कुमार ने ई-रिक्शा व ऑटो चालको के साथ बैठक कर नया स्टैंड बना कर वहीं से यात्री को बैठाने की व्यवस्था बनायी, साथ हीं साथ यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया_


👉🏻ईमामगंज में आज से नए स्टैंड से ई-रिक्शा व ऑटो चलेंगे।

👉🏻कोलकात्ता जाने वाली बसें ईमामगंज बस स्टैंड में लगेंगी।

👉🏻गोला बाजार रानीगंज में लगने वाली ई-रिक्शा व ऑटो को आज से कचहरी के पास लगेगी।

👉🏻कोठी रोड में तेल एजेंसी के पास ई-रिक्शा व ऑटो लगेंगे।

👉🏻डुमरीया मोड़ पर लगने वाले ई-रिक्शा व ऑटो पावर हाउस के पास लगेंगे।

👉🏻जमूना रोड में लगने वाले ई-रिक्शा व ऑटो रेशंसा स्कूल के पास लगाने की व्यवस्था कि गई है।

👉🏻रानीगंज लाला साव मोड़ पर लगने वाले ई-रिक्शा व ऑटो को रानीगंज गिलन पर लगाने का निर्णय लिया गया।

👉🏻सभी ई-रिक्शा व ऑटो निर्धारित स्टैंड में लगेंगे।

👉🏻सभी ई-रिक्शा व ऑटो चालक संघ द्वारा निर्गत नंबर के अनुसार पैसेंजर बैठाकर गंतव्य तक जाएगें।

👉🏻व्यवस्था का उल्लंघन कर जाम की स्थिति पैदा करने वाले पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area