मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना
बिहार राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के लिए एक बहुत अच्छी योजना चलाई जाती है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है। इस योजना के तहत बिहार यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करने वाली लड़कियों को ₹50000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। ऐसी छात्राएं जिन्होंने स्नातक पास सत्र : 2018-21, 2019-22 , 2020-23 एवं 2021-24 में उत्तीर्ण किया है और जिन्हें अभी तक इस योजना के तहत लाभ नहीं मिला है तो उन सभी का इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन जल्द ही माह जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है।
➥ इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य की सभी छात्राएं जब स्नातक उत्तीर्ण करती है तो सरकार के तरफ से उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कुछ पैसे दिए जाते है इस योजना के तहत सरकार के तरफ से स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50,000/- रूपये दिए जाते है। इस योजना के तहत पहले केवल 25,000/- रूपये दिए जाते थे किन्तु अब इस योजना के तहत छात्राओं को 50,000/- को दिए जाते है।
➥ लाभ लेने के लिए पात्रता (Eligibility)
◉ इसके तहत लाभ केवल लड़िकयों को दिए जाते है।
◉ इस योजना के तहत लाभ बिहार राज्य के स्थाई निवासी को दिए जाते है।
◉ इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण करने पर दिए जाते है।
◉ इसके तहत विवाहित और अविवाहित दोनों लड़िकयो को लाभ दिए जाते है।
➥ महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents)
◉ छात्रा का फोटो
◉ छात्रा के हस्ताक्षर
◉ छात्रा का आधार कार्ड
◉ बिहार का स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र
◉ बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ (बैंक अकाउंट DBT आधार से लिंक होना अनिवार्य)
◉ स्नातक प्रमाणपत्र/उत्तीर्ण मार्कशीट
◉ मोबाइल नंबर और ईमेल आदि
नोट :- बिहार में अवस्थित IGNOU REGIONAL CENTRE, PATNA से मान्यता प्राप्त जो भी छात्राएं स्नातक पास की है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
बिहार की बेटियों को ₹94,100
■ जन्म पर- ₹2,000
■ एक साल पर- ₹1,000
■ दो साल पर- ₹2,000
■ पोशाक के लिए- ₹12,300
■ सैनेटरी पैड के लिए- ₹1,800
■ 12 वीं पास करने पर - ₹25,000
■ ग्रेजुएशन करने पर - ₹50,000
जन्म से लेकर ग्रेजुएट बनने तक हर बेटी के साथ नीतीश सरकार
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए, जिन छात्राओं ने पिछले साल दिसंबर में ऑनलाइन आवेदन किया था और जिनका आवेदन 'In Process' दिखा रहा था, उन सभी को ₹50,000 की राशि दिनांक 19 दिसंबर 2024 को उनके बैंक खाते में भेज दी गई है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर डाटा अपलोड की तिथि 31/01/2025 तक विस्तारित किया गया है।
➥ पात्रता की जांच करें। 👉 Click Here
➥ आधार के साथ बैंक खाता (DBT) की स्थिति UIDAI की साइट से जांच कर लें। 👉 Click Here
Note :- सभी छात्राओं से अनुरोध है कि अपने आधार संख्या को अपने बैंक खाते से DBT के लिए Seeded करवाए तथा सुनिश्चित करे की बैंक द्वारा आधार के साथ सही अकाउंट Seed किया गया है अन्यथा Scholarship की राशि नहीं मिलेगी।