Google search engine

Ads Area

गया - स्कूल टापर्स विद्यार्थियों को दिया गया साईकिल

Gaya- स्कूल टापर्स विद्यार्थियों को दिया गया साईकिल

GL Memorial Academy 

इमामगंज प्रखंड अंतर्गत स्थित जी एल मेमोरियल अकादमी उजियार बहेरा में मुख्य अतिथि जिला परिषद - पार्वती देवी, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंहा, मध्य विद्यालय नावाखाप के शिक्षक रंजन कुमार, एवं केवाईपी के डायरेक्टर मो.शारिक के मौजुदगी में विद्यालय के प्रथम टापर्स विद्यार्थी को साइकिल से पुरस्कृत किया गया।

GL Memorial Academy 


वहीं सेकेण्ड टापर्स विद्यार्थी को निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई और थर्ड टापर्स विद्यार्थी को उसके अपनी कक्षा के पुरा किताब निशुल्क मुहैय्या कराई गई। पुछे जाने पर विद्यालय के डायरेक्टर अरविन्द कुमार प्रभात ने बताया कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि आज इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। केवल उनके प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। एक समय था कि इस क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को लोग जनते ही नहीं थे पर जब से हमने इस क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया है तब से हर घर से लड़के एवं लड़कियां मैट्रिक एवं इण्टर पास कर रहे।

GL Memorial Academy 



मौके पर विद्यालय के शिक्षक विपुल कुमार, राजेश पाठक, रामबली पाण्डेय, सुजित कुमार, श्रवण कुमार, बब्लू कुमार, पिन्टु कुमार, अर्चना कुमारी, श्वेता कुमारी, अंशिका कुमारी, चिन्ता कुमारी एवं रोहित कुमार भी मौजूद रहे।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area