स्नातक सेमेस्टर 1 सत्र 2023-27 का आंशिक संसोधनोपरांत रजिस्ट्रेशन, परीक्षा फॉर्म, एडमिट कार्ड तथा परीक्षा सम्बन्धी सूचना
स्नातक सेमेस्टर 1 सत्र 2023-27 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन, परीक्षा फॉर्म, एडमिट कार्ड तथा परीक्षा निम्न चरणों में होंगे
1) दिनांकः 08, 09 एवं 10/12/2023 को महाविद्यालय द्वारा User I.D. एवं Password की सहायता से नामांकन बही से नामांकित छात्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।
2) दिनांकः 11, 12 एवं 13/12/2023 को नामांकित छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर दिये गये लिंक एवं अपने User I.D. एवं Password की सहायता से ऑनलाईन पंजीयन सह परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क (पंजीयन शुल्क Rs.-600/- एवं परीक्षा शुल्क Rs.-600/-) जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
3) दिनांकः 14, 15 एवं 16/12/2023 को महाविद्यालय के छात्रों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन सह परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क जमा किया गया है, उसे महाविद्यालय User I.D. एवं Password की सहायता से सत्यापित करना सुनिश्चित करेंगे।
4) दिनांकः 18/12/2023 से छात्र अपने User I.D. एवं Password की सहायता से परीक्षा प्रवेश पत्र Download कर सकते हैं।
5) परीक्षा आरम्भ होने की तिथि: 19/12/2023