Important One Liner GK Questions in English | General Knowledge Questions with Answers in English & Hindi
1.संसद के द्रि-सदनों का संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करते हैं?
(A) राज्य सभा के सभापति
(B) लोक सभा के अध्यक्ष
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत के प्रधानमंत्री
उत्तर : (B) लोक सभा के अध्यक्ष
2.’कालबेलिया’ लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) झारखंड
उत्तर : (B) राजस्थान
3.भारत के बाहर विश्व का प्रथम योग विश्वविद्यालय, विवेकानंद योग विश्वविद्यालय …………… में आरंभ किया गया था।
(A) लॉस एंजेलिस, यू०एस०ए०
(B) मास्को, रूस
(C) टोक्यो, जापान
(D) ओटावा, कनाडा
उत्तर : (A) लॉस एंजेलिस, यू०एस०ए०
4.श्रीशैलम बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) बियास
(C) कृष्णा
(D) गंगा
उत्तर : (C) कृष्णा
5.धूपगढ़ की पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर : (C) मध्य प्रदेश
6.निम्नलिखित में से किस के द्वारा ‘आनंदमठ’ उपन्यास की रचना की गई थी?
(A) मुल्क राज आनंद
(B) बँकिम चंद्र चटर्जी
(C) प्रेमचंद
(D) रविंद्रनाथ टैगोर
उत्तर : (B) बँकिम चंद्र चटर्जी
7.मुगल वंश का प्रथम सम्राट कौन था?
(A) मुहम्मद शाह
(B) बाबर
(C) अहमद शाह
(D) हुमायूँ
उत्तर : (B) बाबर
8.प्रतिबल की SI इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) पास्कल
(B) जूल
(C) वोल्ट
(D) वॉट
उत्तर : (A) पास्कल
9.निम्नलिखित कथक नर्तकों में से किसने नृत्य और संबंधित विषयों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ‘कलाश्रम’ नामक एक संस्थान की स्थापना की?
(A) उमा डोगरा
(B) दमयंती जोशी
(C) तीरथ राम आजाद
(D) बिरजू महाराज
उत्तर : (D) बिरजू महाराज
10.जल चक्र में कौन-सी प्रक्रिया पौधों द्वारा जल वाष्प निर्मित करती है ?
(A) वाष्पन
(B) संघनन
(C) क्वथन
(D) वाष्पोत्सर्जन
उत्तर : (D) वाष्पोत्सर्जन