Ads Area

मुख्यमंत्री कन्या उथान फॉर्म ऑनलाइन 2021

  कन्या उथान फॉर्म ऑनलाइन 2021

बिहार सरकार द्वारा लड़कियों को उच्च शिक्षा को प्रोत्शाहित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्शाहन राशि की तोर पर 50 हजार रूपये दिए जाएंगे| इस योजना के लिए आवेदन बिहार राज्य की होनी चाहिए और अविवाहित हो| 12वीं / इंटरमीडिएट पास करने वाली लड़कियों को 25 हजार और ग्रेजुएट करने वाली लड़कियों को 50 हजार रूपये दिए जाएंगे|


Application Start Date- 12-01-2022 


आवेदन पत्र भरने के कुछ महत्वपूर्ण निर्देश 


आवेदन पत्र भरने के लिए पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

यदि आपके महाविद्यालय की सूची पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके अपने विश्वविद्यालय का नाम सूची में जोड़ सकते हैं।

एक विद्यार्थी एक से ज्यादा बार आवेदन पत्र नहीं भर सकता।

सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।

विद्यार्थी की फोटो–विद्यार्थी के फोटो का साइज 50 केवी से कम होना चाहिए तथा निर्धारित आकर 200x 230 px है।

विद्यार्थी के हस्ताक्षर– विद्यार्थी के हस्ताक्षर के फोटो का साइज 20 केबी से कम होना चाहिए तथा निर्धारित आकार 140×60 px है।

आधार कार्ड– विद्यार्थी के आधार कार्ड की ब्लैक एंड वाइट स्कैन पीडीएफ फाइल अपलोड की जानी है तथा इस पीडीएफ फाइल का साइज 500 केवी या फिर उससे कम होना चाहिए।

निवास प्रमाण पत्र– निवास प्रमाण पत्र की ब्लैक एंड वाइट पीडीएफ फाइल अपलोड की जानी है तथा फाइल का साइज 500 केवी या फिर उससे कम होना चाहिए।

बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी– बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी की ब्लैक एंड वाइट पीडीएफ फाइल अपलोड की जानी है तथा फाइल का साइज 500 केवी या फिर उससे कम होना चाहिए।

ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट/पासिंग मार्क शीट– ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट/पासिंग मार्क शीट की ब्लैक एंड वाइट पीडीएफ फाइल अपलोड की जानी है तथा फाइल का साइज 500 केवी या फिर उससे कम होना चाहिए।

आवेदन पत्र भरते समय आवेदन पत्र को ड्राफ्ट में भी सेव किया जा सकता है।

आवेदक द्वारा आवेदन का प्रारूप भी प्रिंट किया जा सकता है।

फाइनल सबमिट करने से पहले आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक जांच लें। एक बार आवेदन पत्र सबमिट हो गया उसके बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता।

आवेदन पत्र की प्रति का प्रिंटआउट आपको अपने पास रखना होगा।

यदि आवेदन पत्र भरते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए संपर्क विवरण पर संपर्क कर सकते हैं।

Contact Number- +91-8292825106,+91-9534547098,+918986294256,23323

Email Id-  dbtbiharapp@gmail.com


Document required 

1. इंटर मार्कशीट( 25 हज़ार के लिए)

2. आधार कार्ड

3. मोबाइल नंबर

4. ईमेल आईडी चालू 

5. फोटो

6. आवसीय प्रमाण पत्र

7. आय प्रमाण पत्र 

8. जाति प्रमाण पत्र 

9. बैंक पासबुक.... 

10. Graduation marksheet( 50 हज़ार के लिए) 

Important links 


12th pass

Apply Online- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें 

Applicant Login- click here 


Graduation pass 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें (department login)


Official website - Click here


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area