Bihar job notification
Digital Platform Kisan Sarathi: देश के किसानों को खेती और फसल से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान सारथी लॉन्च किया है l जिसके जरिए किसानों को आसान भाषा में सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी जिससे खेती में पैदावार अच्छा होगा तो किसानो को उनकी फसल का सही मुनाफा मिलेगा |
Digital Platform Kisan Sarathi की मदद से किसानों को अब सही वक्त पर पूरी जानकारी अपनी भाषा में पा सकते है l ये पोर्टल किसानो की खेती बाड़ी , बागबानी , मछली पालन और भी बहुत सारे कामो में मदद के लिए शुरू की गयी है l इसके साथ ही किसान इस प्लेटफार्म के जरिए फसल और सब्जियों को सही तरीके से पैदावार कर के बेच सकेंगे और अच्छी आमदनी भी होगा I
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान सारथी के माध्यम से किसान कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) से संबंधित वैज्ञानिकों से सीधे कृषि के क्षेत्र में व्यक्तिगत सलाह ले सकते हैं l केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री Narendra Singh Tomar ने किसान सारथी portal को किसानों के लिए एक जरूरी प्लेटफार्म करार दिया l इस पोर्टल के माध्यम से कृषि खेती-किसानी, वागवानी, पशुपालन, मत्यपालन और अभी बहुत प्रकार के कामो के लिए वैज्ञानिक सुविधा और कृषि से जुड़े मशीनों के बारे में जानकारी किसानो को जानकारी दी जाएगी | जिससे की कोई भी किसान को अगर कृषि से जुड़े अन्य कामो में कोई भी समस्या होती है | तो वो वैज्ञानिक द्वारा उन सभी समस्या को का सही और प्रमाणिक समाधान प्राप्त कर सकते है |
Platform features on Kishan sarthi portal(डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान सारथी पर मिलने वाले सुविधाएँ)
1.किसान के खेतो की रुपरेखा आधारित व्यक्तिगत सलाह
2.विषय विशेषज्ञों के संग स्थानीय भाषा में सीधा संवाद
3.कहीं भी ,कभी भी पिछली सलाहों की उपलब्धता
4.डैशबोर्ड और एमआईएस के द्वारा निगरानी और मुल्यांकन
5.कॉल सुविधाएँ -मोबाइल पर कॉल ,क्लिक से कॉल, कॉल कांफ्रेंसिंग ,कॉल रिकार्डिंग इत्यादि |
6.किसान डेटाबेस : अपने किसानो को जानें
7.स्थानीय और विषय आधारित सजग सन्देश
8.टोल फ्री नंबर और वेब के माध्यम से किसानो का पंजीकरण
Contact details
Toll free number- 18001232175, 14426
support.sarathi@icar.gov.in
Official website- click here
Steps for apply online registration on Kishan sarthi portal
1. First of click on https://kisansarathi.in/farmeractivity.php
2 .Enter your Name And 10 digit Mobile Number
3.select your state(Bihar , Andhra Pradesh, Maharashtra, Madhya Pradesh, Telangana, utter Pradesh)
4.Enter district name
5. Select Krishi Vigyan Kendras
6. Finally, click on submit button