डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बहुउद्योगीय प्रशिक्षण केन्द्र,खादी और ग्रामोद्योग आयोग,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ( भारत सरकार)
Address : बी.भी. कॉलेज, शेखपुरा, पटना-14
फोन/फैक्स: 0612-2228511, 2224956
Website : www.kvic.org.in
ई-मेल : mdtcpatna@gmail.com
बेरोजगार युवक-युवतियों के स्व रोजगार हेतु डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बहुउद्योगीय प्रशिक्षण केन्द्र, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार), पोस्ट-बी०भी० कॉलेज, शेखपुरा, पटना-14 द्वारा इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
Document required
1.शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति
2.आधार कार्ड की छायाप्रति
3.जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति
4. मोबाईल नंबर
5. Passport size photograph
Age limitation
नामांकन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक है।
Educational qualification
इच्छुक विद्यार्थी जो 5th/8th/10th/12th/Graduate पास हो वह स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतू आवेदन कर सकते हैं l
बेरोजगार युवक-युवतियों के स्व रोजगार हेतु डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बहुउद्योगीय प्रशिक्षण केन्द्र, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार), पोस्ट-बी०भी० कॉलेज, शेखपुरा, पटना-14 द्वारा इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निम्न संकाय में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
क्र० - प्रशिक्षण का नाम. - अवधी - प्रशिक्षण शुल्क
1. | सोलर चरखा कताई प्रशिक्षण - 1 माह -. छत्रवृति
2. | कम्प्यूटर एप्लिकेशन/टैली प्रशिक्षण- 3 माह -1,500.00
3. | सिलाई-कटाई प्रशिक्षण- 3 माह- 1,000.00
4. | मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण - 1 साप्ताह -. 500.00
5. | मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण - 1 साप्ताह - 500.00
6. | अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण- 1 साप्ताह -. 500.00
7. | डिटर्जेण्ट पाउडर निर्माण प्रशिक्षण- 1 साप्ताह- 500.00
8.दुर्गंध नाशक सफेद फिनाईल निर्माण प्रशिक्षण-1 साप्ताह - 500.00
9. | बड़ी पापड़ निर्माण प्रशिक्षण- 1 साप्ताह-. 500.00
10. आचार, मुरब्बा, जैम, निर्माण प्रशिक्षण - 1 साप्ताह - 500.00
11. बैकरी निर्माण प्रशिक्षण- 1 साप्ताह -. 500.00
12. कपूर निर्माण प्रशिक्षण -1 साप्ताह - 500.00
13. मसरूम प्रशिक्षण - 1 साप्ताह - 500.00
Contact details
विशेष जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 8574678001 / 8249487204 पर संपर्क कर सकते है।
Address : बी.भी. कॉलेज, शेखपुरा, पटना-14
फोन/फैक्स: 0612-2228511, 2224956
Website : www.kvic.org.in
ई-मेल : mdtcpatna@gmail.com
बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार दे रही है, जाने pic.twitter.com/YVTrvPiiZZ
— Bihar Job Notification (@VipulKumar72) December 31, 2021