Ads Area

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

 बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी (Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna Rabi) ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

Bihar job notification

बिहार सरकार, सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna) 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है l राज्यों के किसनो के लिए रबी फसले (गेहूँ, रबी मकई, मसूर, अरहर, चना, ईख, आलू, राई-सरसों और प्याज) । ईश योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन निशुल्क निबंधन करा सकते है सहकारिता विभाग (Cooperative Department) के आधिकारिक वेबसाइट से अपने नजदीकी साइबर कैफ़े, CSC Centre या अपने घर कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन दे सकते है ।

कृषि विभाग में किसान निबंधन के लिए यहाँ क्लिक करें ! ! 

Bihar job notification


Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

निबंधन प्रारंभ होने की तिथि (Registration Start Date): 03-12-2021

निबंधन करने अंतिम तिथि (Registration Last Date): 

Accourding to list of crops

गेहूँ :- 26.02.2022

रबी मकई :- 26.02.2022

चना:- 31.01.2022

मसूर :- 15.02.2022

अरहर :- 28.03.2021

राई-सरसों :- 31.12.2021

ईख :- 28.02.2022

प्याज :- 15.02.2022

आलू :- 31.01.2022


फसल सहायता योजना हेतु आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश

1. तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए ) 

2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए) 

3. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)

4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)


रबी 2021-22 में ऑनलाइन आवेदन / निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

रैयत किसान 

1. आधार संख्या (पंजीकरण के लिए) । 

2. आधार रजिस्टरड मोबाइल नंबर (OTP के लिए ) 

3. आधार सम्बन्ध बैंक खता का विवरण। 

4. अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण- पत्र अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च 2021 के पश्चात निर्गत ) 

5. स्व-घोसना-पत्र - (चयनित फसल एवं बुआई का रकवा का सही और पूर्ण विवरण ) 

6. आवेदक का फोटो 


गैर रैयत किसान

1. आधार संख्या (पंजीकरण के लिए ।

2. आधार रजिस्टरड मोबाइल नंबर (OTP के लिए )

3. आधार सम्बन्ध बैंक खता का विवरण।

4. स्व-घोसना-पत्र (वार्ड सदस्य द्वारा मुहरित एवं सत्यापित/ कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित)।

5. आवेदक का फोटो 

6. एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य 


Contact details

कृषकों के सहायतार्थ सहकारिता विभाग का हेल्प लाईन नंबर (0612)-2200693.,1800-345-6290 

Gmail- kisanreghelp@gmail.com


Important links 

Registration- click here 

Apply online- click here

Applicant login- click here 

Download notice- click here

Official website- click here

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area