*अति आवश्यक सूचना*
*_विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर ईमामगंज प्रखण्ड के +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, ईमामगंज में दिव्यांग जनों के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है_*
_स्थान:-प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, ईमामगंज_
_दिनांक:- 03 दिसम्बर 2021_
_समय:- प्रातः 10बजे से 12 बजे तक_
```
जिन दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र या UDID Card बनवाना है वे दिनांक 03 दिसंबर 2021 को +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, ईमामगंज में गया जिला से आये चिकित्सकों के टीम द्वारा e-सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। इस शिविर में गया के सिविल सर्जन कार्यालय से आये चिकित्सको की टीम द्वारा LD (शारीरिक मंदता), CP (प्रमस्तिष्क अंगघात), HI (बहरापन, मूक बधिर) और VI (दृष्टीबाधिता) का नया सर्टिफिकेट बनाया जाएगा और पुराने सर्टिफिकेट का नवीनीकरण किया जाएगा। साथ हीं साथ UDID Card (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) भी बनाया जाएगा।
सभी दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता दर्शाने वाला 02 रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र (Original और छायाप्रति दोनों), आधार कार्ड (Original और छायाप्रति दोनों) और UDID के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हुआ 3 Page का कॉपी (application 2 Page और Receipt 1 Page) साथ मे लेकर जरूर आएं। 10 बजे से गया से आये चिकित्सकों की द्वारा सर्टिफिकेट बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और 12 बजे तक सर्टिफिकेट बनाया जाएगा।```
_साथ हीं साथ सभी दिव्यांग भाइयों बहनो का "रूरल आई केअर" के द्वारा गया से आये चिकित्सकों के द्वारा नेत्र जांच कर उन्हें आई ड्राप (दवा) और चश्मा भी मुफ्त वितरित किया जाएगा।_
अतः आप सभी दिव्यांगजनों से निवेदन है कि इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं
*नोट:-*
_1. जिन दिव्यांगजनो ने अभी तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही करवाया है वे कृपया कर किसी भी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) या किसी भी Cyber Cafe से अपना रेजिस्ट्रेशन करवा लें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सरकार के वेबसाइट www.swavlambancard.gov.in पर जाकर apply for Disability Certificate & UDID Card से कर सकते हैं।_
*2. 18 वर्ष से ऊपर के जिन दिव्यांगों ने कोरोना वैक्सीन ले लिया है उनका हीं सर्टिफिकेट बनेगा। अतः अपना कोविड सर्टिफिकेट Hard Copy या Soft Copy साथ में जरूर लाएं।*
_पारितोष पंकज_
*अनुमण्डल अध्यक्ष, शेरघाटी सह जिला मीडिया प्रभारी, गया*
_बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी।_
*CRP सह DPO*
Sight Severs, गया