Ads Area

Free computer certificate program by Bihar sarkar

 

Bihar job notification





 

आप सभी इमामगंज विधानसभा के 15 पंचायत के गांव गांव एवं नगर पंचायत इमामगंज एवं रानीगंज के छात्र एवं छात्राएं आपके बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पूरे बिहार में बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए एवं रोजगार से जोड़ने के लिए छात्रों को लैंग्वेज स्किल, सॉफ्ट स्किल और साथ में कंप्यूटर की नॉलेज दी जा रही हैI जो 3 महीने का कोर्स कराया जाता है जिसमें आपको ऑनलाइन एग्जाम लिया जाता हैI उसके बाद आपको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित की जाती हैI सर्टिफिकेट किसी भी प्राइवेट एवं सरकारी संस्था मैं जॉब के लिए मान्य हैI यह सर्टिफिकेट बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा दी जाती हैI आप सभी इमामगंज विधानसभा के सभी गांव के छात्र एवं छात्राओं जो मैट्रिक पास कर चुके हैं वह जल्द करें, आपका एडमिशन आपके सेंटर पर हो रहा है आप अपने आसपास के छात्रों को यह जानकारी उनके तक पहुंचाएं और साथ ही साथ अपने फेसबुक के माध्यम से एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टेटस के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंI

Bihar job notification













वैसे छात्र जो इंटर कर चुके हैं जिनकी उम्र 20 साल से 25 साल के बीच हो चुका है वह भी फ्री कंप्यूटर क्लास कर सकते हैं और बिहार सरकार माननीय श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा इस कार्यक्रम में आपको आगे रोजगार खोजने के लिए पर मंथ ₹1000 /-  2 साल तक आपके खाते में जाएगीI आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप कुशल युवा कार्यक्रम एवं केवाईपी सेंटर में आकर अपना ऑनलाइन करा लेI *दिसंबर बैच का एडमिशन चालू हो चुका हैI* आप सब छात्र एवं छात्राएं इस योजना का लाभ जरूर उठाएं एवं अपने नजदीकी सेंटर जा कर पूरी जानकारी ले सकते हैंI आपका अपना सेंटर *लोक कला विकास मंच एवं कुशल युवा कार्यक्रम  सरकारी हॉस्पिटल के पीछे लोक कला भवन गेवलगंज, इमामगंज* एवं दूसरा सेंटर *रानीगंज नीचे बाजार पोस्ट ऑफिस के पास माँ लक्ष्मी वस्त्रालय के सामने* में  हैI

Bihar job notification




 

आप दिए गए नंबर पर 24×7 संपर्क कर सकते हैं  

91021 77049,   62064 06695

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area