Bihar job notification |
आप सभी इमामगंज विधानसभा के 15 पंचायत के गांव गांव एवं नगर पंचायत इमामगंज एवं रानीगंज के छात्र एवं छात्राएं आपके बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पूरे बिहार में बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए एवं रोजगार से जोड़ने के लिए छात्रों को लैंग्वेज स्किल, सॉफ्ट स्किल और साथ में कंप्यूटर की नॉलेज दी जा रही हैI जो 3 महीने का कोर्स कराया जाता है जिसमें आपको ऑनलाइन एग्जाम लिया जाता हैI उसके बाद आपको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित की जाती हैI सर्टिफिकेट किसी भी प्राइवेट एवं सरकारी संस्था मैं जॉब के लिए मान्य हैI यह सर्टिफिकेट बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा दी जाती हैI आप सभी इमामगंज विधानसभा के सभी गांव के छात्र एवं छात्राओं जो मैट्रिक पास कर चुके हैं वह जल्द करें, आपका एडमिशन आपके सेंटर पर हो रहा है आप अपने आसपास के छात्रों को यह जानकारी उनके तक पहुंचाएं और साथ ही साथ अपने फेसबुक के माध्यम से एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टेटस के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंI
वैसे छात्र जो इंटर कर चुके हैं जिनकी उम्र 20 साल से 25 साल के बीच हो चुका है वह भी फ्री कंप्यूटर क्लास कर सकते हैं और बिहार सरकार माननीय श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा इस कार्यक्रम में आपको आगे रोजगार खोजने के लिए पर मंथ ₹1000 /- 2 साल तक आपके खाते में जाएगीI आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप कुशल युवा कार्यक्रम एवं केवाईपी सेंटर में आकर अपना ऑनलाइन करा लेI *दिसंबर बैच का एडमिशन चालू हो चुका हैI* आप सब छात्र एवं छात्राएं इस योजना का लाभ जरूर उठाएं एवं अपने नजदीकी सेंटर जा कर पूरी जानकारी ले सकते हैंI आपका अपना सेंटर *लोक कला विकास मंच एवं कुशल युवा कार्यक्रम सरकारी हॉस्पिटल के पीछे लोक कला भवन गेवलगंज, इमामगंज* एवं दूसरा सेंटर *रानीगंज नीचे बाजार पोस्ट ऑफिस के पास माँ लक्ष्मी वस्त्रालय के सामने* में हैI
आप दिए गए नंबर पर 24×7 संपर्क कर सकते हैं
91021 77049, 62064 06695