Ads Area

गया में नक्सलियों का कहर : एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका कर किया हत्या

 

गया में नक्सलियों का कहर : एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका कर किया हत्या


Bihar job notification




  गया/डुमरिया। गया जिले से इस वक्त एक सबसे बड़ी खबर एक सामने आ रही है जहां नक्सलियों ने एक ही घर के चार लोगों को फांसी पर लटका कर दी हत्या। 


  सभी को घर के बाहर रस्सी से फांसी से लटकाया और बम से घर को उड़ा दिया। पोस्टर के माध्यम से पूर्व में चार मारे गए नक्सली का बदला बताया। गया जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव निवासी सरजू सिंह भोक्ता के घर को प्रतिबंधित नक्सलियों ने बम लगा कर उड़ा दिया। 


  साथ ही साथ सरजू भोक्ता के दो बेटे सतेंदर सिंह भोक्ता दूसरा महेन्दर सिंह भोक्ता और पत्नी और एक अन्य महिला को घर के बाहर फांसी पर लटका दिया। और पर्चा चिपकाते हुए लिखा है की शंडयंत्रण के तहत इसी परिवार के लोगो ने चार नक्सली को पूर्व में ज़हर खुरानी कर मरवाया गया था। 


  वे इनकाउंटर में नही मारे गए थे, विश्वघात का आरोप लगाते हुए चार लोगों को सूली पर चढ़ा दिया। और लिखा के गद्दारों व विश्वघाति को ऐसी ही सजा दी जाएगी। वहिं नक्सली ने अपने चार साथियों का ज़िक्र किया है कि अमरेश कुमार,सीता कुमार,शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की शहादत का बदला बताया है, वही, पुलिस इसकी सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंची

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area