Department of hotel hospitality and tourism management, Magadh University, Bodhgaya
मविवि कुलपति ने होटल आतिथ्य और पर्यटन प्रबंधन विभाग को मास्टर इन टूरिज्म मैनेजमेंट(MTM) शुरू करने का दिया प्रस्ताव
भारत की तरह कोई अन्य देश या
अन्य सिद्धान्त किसी भी अतिथि
को देवता की तरह महत्व और
सत्कार नहीं देते हैं, इसलिए हमें
अपनी अद्भुत परंपरा, विश्वास और
व्यवहार में निपुण होना चाहिए।
मगध विवि के डिपार्टमेंट ऑफ
होटल, हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म
मैनेजमेंट में विश्व पर्यटन दिवस पर
मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति
प्रो राजेंद्र प्रसाद ने उक्त बातें
कही। उन्होंने कहा कि यात्रा और
पर्यटन का व्यवसाय एक अतिथि
की देखभाल जैसे उसके स्वागत,
मान और अहमियत पर निर्भर करेगा। एक अतिथि और मेजबान
के बीच के रिश्ते की जटिलता को
समझने के लिए यह जरूरी है कि
आप स्वयं को आतिथ्य नैतिकता के
लिए शिक्षित करें, आतिथ्य प्रबंधन
को आगे बढ़ाने के लिए अनुशासन
आवश्यक होता है। उन्होंने विभाग
में मास्टर इन टूरिज्म मैनेजमेंट शुरू
करने का प्रस्ताव दिया।
विभाग के समन्वयक डा नीरज राज ने इस साल की थीम टूरिज्म फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ पर जानकारी दी। इस मौके पर बिबज प्रतियोगिता के विजेता
तालिमा जबीन ब उसके साथी
रहे, जबकि उपबिजेता अनुप्रिया
ब साथी रहे।
विभाग के प्रभारी डा
प्रमोद कुमार चौधरी ने सभी को
प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर भूगोल विभागाध्यक्ष
डा बीरेंद्र कुमार, डा मीनाक्षी, डा
मौसमी, डा पिंटू कुमार, डा राकेश
कुमार, आईआईटीटीएम के अरुण
कुमार, पवन कुमार,अनुज कुमार और सुलेश कुमार, भौतिक चिकित्सा
रोहित सिन्हा,मुनीम डा विद्यानंद सिंह, छात्र गण सहित अन्य मौजूद थे।