Ads Area

इमामगंज प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा पंचायत के गांव केंदुआ में कलाकार सूरज सिंघम के वीडियो वायरल होने के उपलक्ष्य में किया गया भव्य समारोह


 इमामगंज प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा पंचायत के गांव केंदुआ में कलाकार सूरज सिंघम के वीडियो वायरल होने के उपलक्ष्य में किया गया भव्य समारोह। उनके एवम सभी टीम कोमेडल देकर किया गया स्वागत ।इस कार्यकर्म की अध्यक्षता कुशल युवा प्रोग्राम के मैनेजमेंट डायरेक्टर शारिक अहमद एवम संचालन युवा जिला प्रवक्ता राजद सह आर्टिकल लेखक शब्बन सुल्तान रिज़वी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए माननीय छकरबंधा पंचायत के मुखिया और जनार्दन जी ने कलाकार को बुके देकर किया सम्मानित । बता दें कि सूरज सिंघम ने भोजपुरी स्टार कलाकार पवन सिंह के गाना पर कलाकारी किया था जिस गाना का नाम है पीली पोदीना । जो महज एक दिन में ही एक मिलियन पलस लोगों ने देख लिया। इस पर प्रसन्न होकर सूरज कुमार एवं उनकी टीम ने एक भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया। सबसे आश्चर्य की बात है कि सूरज कुमार सिंघम ने जो गाना अपलोड किया था वह चैनल खुद उनका अपना मामूली सा चैनल था जिसके कुछ ही सब्सक्राइबर है। वह चैनल का नाम है अपना रिकॉर्ड (apna record), इसी चैनल पर उन्होंने अपना वीडियो अपलोड किया और यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि पूरे बिहार समेत भारत में एक मिलियन से ज्यादा लोगो ने देख लिया।

सूरज कुमार सिंघम ने इसका श्रेय अपने पिता एवं *कुशल युवा प्रोग्राम के मैनेजमेंट डायरेक्टर अपने गुरु शारिक अहमद को दिया।* इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं रूपरेखा बनाने वाले शारिक अहमद ने बताया कि पिछले 2 वर्ष पहले सूरज ने इसका शुभारंभ किया था तब से लेकर आज तक वह अपने वीडियो एवं अपने कलाकारी में वृद्धि करते रहे और कड़ी परिश्रम एवं सत्य निष्ठा से आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

 *बता दें कि सूरज ने गाना एवं कलाकारी केवाईपी कुशल युवा प्रोग्राम शारिक अहमद के ही सहयोग से आरंभ किए थे।* 

सूरज कुमार सिंघम एवं उनकी टीम का एक और गाना भी पिछले वर्ष वायरल हुआ था जो माननीय श्री नीतीश कुमार के द्वारा संचालित कार्यक्रम कुशल युवा पर गाया गया था। इससे प्रसन्न होकर बिहार के मुखियमंत्री माननीय नीतीश कुमार के द्वारा अवार्ड मिलने ही वाला था कि बीच में महामारी ने लॉकडाउन लगा गया जिससे सूरज सिंघम वंचित रह गय। परंतु इसके बाद भी सत्य निष्ठा एवं लगन से कार्य करते रहें और इस मुकाम तक पहुंच गए।

इसी से प्रसन्न होकर छकरबंधा पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि इन कलाकारों के लिए हम हर संभव मदद करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

पूरे कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं युवा राजद जिला प्रवक्ता सह आर्टिकल लेखक शबन सुल्तान ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि जनार्दन विश्वकर्मा की हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।


इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित हुए और सब ने मिलकर सूरज सिंघम एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area