फिर से द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) आ रही है धूम मचाने
Bihar job notificationJuly 23, 2021
0
फिर से द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) आ रही है धूम मचाने
जैसा कि आप जानते हैं द कपिल शर्मा शो भारत का एक सबसे बड़ा कॉमेडियन शो है जो की कपिल शर्मा के द्वारा आयोजित किया जाता है और यह show सारी दुनिया में लोकप्रिय है l
Sony TV.. का मोस्ट पॉपुलर शो जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है. जो रोते हुए लोगों को भी हंसना सिखा देता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की जो अब फिर से आपके चेहरे की हंसी लेकर लौट रहा है. हाल ही में एक प्रोमो लॉन्च हुआ है जिसमें सभी कॉमेडियन्स फॉम में एंट्री लेते नजर आएं और फिर से कपिल शर्मा के प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी का झलक दिखेगा . शो के जारी किए गए प्रोमो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek), अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh), कीकू शारदा(kiku sharda), चंदन प्रभाकर(Chandan Prabhakar), सुदेश लहरी(Sudesh lahri) और भारती सिंह (Bharti Singh) बहुत जल्द नज़र आयेंगे।
फरवरी 2021 को बंद हुआ था the Kapil Sharma show
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) 21 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा. इस सिलसिले में बीते दिनों कपिल शर्मा, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह की मीटिंग भी हुई थी. बता दें कि जाना माना the Kapil Sharma show फरवरी 2021 को बंद हुआ था. lockdown 2 दौरान कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बने . वे पिछले कुछ महीनों से पेरेंट्स हुड पीरियज एंजॉय कर रहे हैं l
क्या आप द कपिल शर्मा शो को देखना पसंद करते हैं? Comment जरूर करे l