Central Board Of Secondary Education, New Delhi ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए नई स्कीम की घोषणा की है.
कोरोना महामारी को देखते हुए CBSE ने परीक्षाओं को सुनिश्चित कराने का लक्ष्य ठान लिया है .
मालूम हो कि पिछले साल शुरू हुई कोरोना महामारी ने सीबीएसई समेत विभिन्न बोर्ड्स की परीक्षाओं पर काफी असर डाला था . जिससे कई परीक्षाओं को रद्द तक करना पड़ा था .
सर्कुलर जारी करते हुए सीबीएसई ने बताया है की , ''बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए पाठ्यक्रम को जुलाई 2021 में नोटिफाई किए जाने वाले पिछले शैक्षणिक सत्र के जैसे ही युक्तिसंगत बनाया जाएगा.
सीबीएसई स्कूलों को 31 मार्च को सीबीएसई द्वारा जारी पाठ्यक्रम का पालन करना होगा.''
इसके अलावा, स्कूल एनसीईआरटी से वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर और इनपुट का भी इस्तेमाल करने को कहा है .
बोर्ड ने कहा है कि जब तक अधिकारी स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से पढ़ाने की अनुमति नहीं देते हैं, तब तक स्कूल ऑनलाइन मोड में पढ़ाना जारी रखना है .
इसके अलावा, कक्षा 9वें और 10वीं के लिए इंटरनल असेसमेंट में तीन पिरियोडिक टेकस्ट्स, पोर्टफोलियो, और प्रैक्टिकल वर्क को शामिल किया जाएगा.
वहीं, कक्षा 11वें और 12वें के इंटरनल असेसमेंट में यूनिट टेस्ट/प्रैक्टिकल्स/प्रोजेक्ट्स को शामिल किया जायेगा l
सीबीएसई ने स्कूलों को स्टूडेंट की प्रोफाइल तैयार करने को बताया है.
बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार, स्कूल साल भर में किए गए सभी असेसमेंट के लिए स्टूडेंट्स की प्रोफाइल तैयार करेंगे और उसका डिजिटल फॉर्मेट बनाएं और रखे l