फसल सहायता योजना (धान) , बिहार 2021
बिहार सरकार , सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna) के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है l राज्यों के किसनो s सुचित किया जाता है कि खरीफ फसले (धान, मक्का और सोयाबीन) 2021 का फॉर्म भराना शुरू हो गया है। ईश योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन निशुल्क निबंधन करा सकते है सहकारिता विभाग (Cooperative Department) के वेबसाइट से नजदीकी साइबर कैफ़े या अपने घर कंप्यूटर या मोबाइल स के द्वारा भर सकते हैं।
आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): 31-07-2021
फसल सहयता योजना के प्रमुख विशेषताएँ
- ऑनलाइन निबंधन की सुविधा
- सभी रैयत एवं गैर रैयत किसानों के लिए।
- सभी प्रमुख फैसले सम्मिलित
- निःशुल्क निबंधन और पंजीकरण प्रक्रिया
- 7500 रु प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)
- 10000 रु प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)
फसल सहायता योजना हेतु आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश
1. तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए )
2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) 💥👰(400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
3. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
Password पाने के लिए -lick here
Password भूल गए -click here
Apply now- click here