Google search engine

Ads Area

फसल सहायता योजना (धान) , बिहार 2021

 फसल सहायता योजना (धान) , बिहार 2021

बिहार सरकार , सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna) के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है l राज्यों के किसनो s सुचित किया जाता है कि खरीफ फसले (धान, मक्का और सोयाबीन) 2021 का फॉर्म भराना शुरू हो गया है। ईश योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन निशुल्क निबंधन करा सकते है सहकारिता विभाग (Cooperative Department) के वेबसाइट से नजदीकी साइबर कैफ़े  या अपने घर कंप्यूटर या मोबाइल स के द्वारा भर सकते हैं।

आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): 31-07-2021


फसल सहयता योजना के प्रमुख विशेषताएँ

  1. ऑनलाइन निबंधन की सुविधा
  2. सभी रैयत एवं गैर रैयत किसानों के लिए।
  3. सभी प्रमुख फैसले सम्मिलित
  4. निःशुल्क निबंधन और पंजीकरण प्रक्रिया
  5. 7500 रु प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)
  6. 10000 रु प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

फसल सहायता योजना हेतु आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश 

1. तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए ) 

2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) 💥👰(400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए) 

3. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)

4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)

Password पाने के लिए -lick here

Password भूल गए -click here

Apply now- click here

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area